पूर्णिया. शनिवार को अंचल के. नगर में सुबह करीब 09 बजे गणेशपुर पंचायत डोहरिया वार्ड नम्बर 10 के अनु.जनजाति टोला में सिलेंडर फटने से दो घरों में अग्निकांड की घटना हुई थी. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के संज्ञान में आते ही इसे गंभीरता से लेते हुए अंचल अधिकारी केनगर को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया.तदुपरांत अंचलाधिकारी के. नगर द्वारा अग्निकांड से पीड़ित परिवार दिलीप हांदसा एवं संजीव हांदसा को अग्निकांड अनुग्रह अनुदान से संबंधित मुआवजा एवं पॉलीथिन शीट्स वितरित किया गया. जिलाधिकारी के दिशा निदेश के आलोक में अग्निकांड से पीड़ित परिवार दिलीप हांसदा एवं संजीव हांसदा को अग्निकांड अनुग्रह अनुदान से संबंधित मुआवजा एवं पॉलीथीन शीट्स वितरित कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें