बदलते बिहार की तस्वीर पर प्रतियोगिता आयोजित

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 30, 2025 5:36 PM
an image

पूर्णिया. जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के बीच जिला स्तर पर बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर को केंद्र में रखकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.बिहार बाल भवन, किलकारी, पूर्णिया के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज करनेवाले सभी छात्रों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता, परिचर्चा, पेंटिंग/पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता हुई. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालय से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए दो अलग-अलग समूह निर्धारित किए गए थे. समूह एक में कक्षा 6 से 8 तथा समूह दो में: कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. जहां कक्षा 6 से 8 के छात्रों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बिहार की पहचान एवं कंप्यूटर शिक्षा से बिहार में बदलाव विषय पर केन्द्रित प्रतियोगिता हुई वहीं कक्षा 9 और 12 तक के छात्रों के बीच कला, खेल और वर्तमान बिहार एवं प्रगतिशील बिहार और तकनीक शीर्षक निर्धारित किए गए थे. सभी विद्यालय के प्रतिभागियों के साथ-साथ एक-एक नोडल शिक्षक/शिक्षिका मौजूद रहे. जिला स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागी प्रमंडल स्तर पर दिनांक 30 जुलाई 2025 को आयोजित प्रतियोगिता में शामिल किये जाएंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यक्रम सहायक सर्व शिक्षा अभियान मोहम्मद नौशाद आलम एवं किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के प्रमंडलीय समन्वयक त्रिदीप शील, सुचित कुमार पप्पू प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय बिशनपुर प्रखंड कस्बाका अहम योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version