डीएम ने की जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
छात्रावास के निर्माण का प्रस्ताव
बैठक में डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया को केंद्र प्रायोजित योजना- प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत छात्रावास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया को पीएमएजेएवाई योजना अंतर्गत छात्रावास के निर्माण हेतु निर्धारित समय पर प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.मौसमी बीमारियों से करें बचाव
नियमित विद्युत आपूर्ति हो
बैठक के दौरान डीएम द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी व पश्चिमी को उपभोक्ताओं को निर्बाध व सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. समीक्षा के दौरान आर डी एस एस योजनान्तर्गत प्रस्तावित नये 33/11 के भी विद्युत शक्ति उपकेंद्र रानीपतरा, प्रखंड-पूर्णिया (पूर्वी) के निर्माण हेतु उपयुक्त भू-खंड (सरकारी) उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया व अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व को निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है