डगरूआ. प्रखंड के भखरी गांव निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि हाजी जफरूल इस्लाम के पिता हाजी जैनुद्दीन के निधन से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों ने बताया कि उनकी उम्र 100 वर्ष से ऊपर की थी.वहीं हाजी जफरूल इस्लाम ने बताया कि उनके पिता बिहार सरकार के राजस्व सेवा से करीब चार दशक पूर्व सेवानिवृत होकर गांव में ही अपना जीवन बिता रहे थे. प्रबुद्धजनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि स्व.हाजी जैनुद्दीन काफी मिलनसार व्यक्तित्व के थे. उनके निधन से क्षेत्र ने एक मिलनसार व कुशल समाजसेवी को खो दिया है. हाजी जैनुद्दीन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.संवेदना व्यक्त करने में प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार,उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान,वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण यादव, सरफराज आलम, जमशेद आलम, जफर आलम,इस्लामुद्दीन,जाबिर आलम, रमेश प्रसाद यादव,मुखिया शाहनवाज उर्फ पप्पू,शरवरे शाहिद,आरिफ हुसैन आदि शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें