मिल्लिया कान्वेंट ने स्कूल के टापर्स छात्रों का किया अभिनंदन, दिया सम्मान

मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल

By AKHILESH CHANDRA | June 4, 2025 6:50 PM
an image

पूर्णिया. शहर के रामबाग स्थित मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में 2025 के सी बी एस ई बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बच्चों की बेहतरीन उपलब्धि के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया. इस क्रम में दोनों कक्षाओं के प्रथम तीन को चांदी का सिक्का, पार्कर कलम और डायरी भेंट की गई जबकि शेष सभी छात्रों को पार्कर कलम और डायरी दी गई. इस अवसर पर सभी छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ. सम्मानित छात्रों में कक्षा बारहवीं से शुभम कुमार 95.4प्रतिशत, अर्णव राज प्रतिशत,अंशिका राज 94.2प्रतिशत , शशांक शिव 92.2प्रतिशत के साथ निशा कुमारी,मणीश कुमार,मनन राज, मोहम्मद साद,और मिष्टु मोहंतो शामिल हैं. कक्षा दसवीं के छात्र -छात्राओं में प्रेम कुमार 99प्रतिशत, शिवम कुमार 96.8 प्रतिशत,आयुष आनंद 95.8प्रतिशत, यशवंत कुमार 94प्रतिशत, सितेश कुमार 94 प्रतिशत, रजत कुमार 94 प्रतिशत, आर्या कुमारी, कौशिक कुमार आदित्य मिश्रा के साथ-साथ कौशिक कुमार झा, आदित्य मिश्रा, नीरज कुमार,अक्षरा कुमारी, निशांत कुमार,लाईबा,बतेश कुमार,गौरव आनंद,अंशु प्रभा, अनन्या सिंह, विवेक आनंद,ओम वर्मा, राकेश कुमार,प्रिंस कुमार साह और जीशान हुसैन शामिल हैं. प्राचार्य युगल किशोर झा और उप प्राचार्य मो तनवीर अशरफ जोबैर द्वारा सभी छात्रों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य युगल किशोर झा ने कहा कि यह वर्ष मिल्लिया के लिए खुशी और हर्ष व्यक्त करने का है. मिल्लिया के दसवीं कक्षा के छात्र प्रेम कुमार ने पूर्णिया प्रमंडल में पहला स्थान और बिहार राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक सह सचिव डॉ असद इमाम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हमें गर्व करते का अवसर प्रदान किया है. बच्चों ने अपने अभिभावकों का नाम और विद्यालय का नाम रोशन किया है. मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सभी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को उनकी प्रतिभा के अनुसार हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है. लीगल एडवाइजर सैय्यद कैसर इमाम ने कहा कि इन प्रतिभाशाली किशोरों को सम्मानित करते हुए हम उन सभी शिक्षकों का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इन छात्रों को उचित दिशा देने का काम किया है.ट्रस्ट के सहायक निदेशक आदिल ईमाम ने कहा कि मिल्लिया कान्वेंट ने अपने स्थापना काल से ही उच्च गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक माहौल और परिणाम देने का काम किया है. बच्चों में अनुशासन,कठोर परिश्रम, नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता,समाज सेवा जैसे गुणों का विकास कर यह विद्यालय देश को एक सक्षम नागरिक देता है. कार्यक्रम का मंच संचालन निम्मी रज़ा नौशीन और अदिति शिलाल ने किया. सुश्री श्रुति सिंह,मिस कृतिका और मणीशा मंचासीन रहीं. कार्यक्रम में माधव कुमार पाठक, डॉ निरंजन श्रीवास्तव, ललितेश्वर, राकेश कुमार, सौरभ कुमार झा, शालिनी, पूजा सहाय, मो सरफराज,मो शबाब, अजय कुमार झा, भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष पी के झा, हिन्दी के विभागाध्य उमेश प्रसाद सिन्हा,संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेन्द्र कुमार झा ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम का संयोजन विश्वजीत साहा, प्रभारी, सीनियर सेक्शन ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version