पूर्णिया. जिला कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता गौतम वर्मा ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस सेवा दल के चीफ ऑर्गेनाइजर लालजी देसाई द्वारा बिहार प्रदेश सेवा दल के मुख्य संगठन को यथावत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवा दल, प्रदेश महिला सेवा दल, बिहार प्रदेश सेवा दल, यंग बी ग्रेड की समस्त प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. पत्र के आलोक में सभी को यह भी कहा गया है कि सेवा दल पूर्णिया में फिलहाल कोई अध्यक्ष नहीं है और ना कोई पदाधिकारी. इसलिए कोई भी व्यक्ति सेवा दल के पदाधिकारी के रूप में ना कोई बोर्ड का प्रयोग करेगा और ना ही पद का प्रयोग कर कोई कार्य करेंगे बल्कि कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़े रहेंगे और पार्टी के दिशा निर्देश के मुताबिक कार्य करेंगे. श्री वर्मा ने कहा सेवा दल के मुख्य ऑर्गेनाइजर ने संगठन को मजबूत बनाने और सक्रिय करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोग को जोड़ने को लेकर ऐसा आदेश पारित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें