गांव-गांव में महिलाओं को योजना की जानकारी दे रही कांग्रेस की टीम

गांव-गांव में

By AKHILESH CHANDRA | June 7, 2025 5:58 PM
an image

पूर्णिया. कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों के आलोक में जिला कांग्रेस कमेटी की टीम गांव-गांव घूम कर महिलाओं को माय बहिन मान योजना की जानकारी दे रही है. टीम का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेंद्र यादव महिलाओं को समझा रहे हैं कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी महिलाओं को चार सौ के बदले पच्चीस सौ की राशि खाते में दी जाएगी जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. जिलाध्यक्ष श्रीयादव ने कहा कि गरीब महिलाओं को गरीबी से निकलने के लिए योजना काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में टीम के साथ पहुंचे जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्णिया के सातों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उत्थान के साथ महिलाओं की क्रय शक्ति को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को प्रमुखता देगी. इससे महिलाओं को संबल मिलेगा. श्री यादव ने कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार सिर्फ खोखलेबाजी का बयान करके लोगों को ठगने का काम किया है. इस मुहिम में सतीश साह, सालिक हुसैन, उदयकांत झा, कंसालाल ऋषि, दिनकर स्नेही, नियाज अहमद मुखिया, मनोज साह, मो अमजहरुल बारी, अरुण समदर्शी, कुमार आदित्य, सुबोध यादव, लालमोहन चौधरी इत्यादि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version