पुराने को समेट नये लोगों को जोड़ने की कांग्रेस की मुहिम तेज

जिला कांग्रेस

By AKHILESH CHANDRA | April 27, 2025 6:32 PM
feature

पूर्णिया. जिला कांग्रेस ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं को समेटने के साथ नये लोगों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम तेज कर दी है. इसके लिए जहां लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं सम्पर्क अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के नेताओं ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और अभियान को गति देने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंन्द्र यादव कर रहे थे. इस मौके पर मौजूद बिहार प्रदेश प्रभारी सलीम खान एवं प्रभारी किरण छतरी ने खुद भी जिले की संगठनात्मक स्थिति का आकलन किया और कई निर्देश दिए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण की. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी तथा मां रोटी के लोग मुख्य रूप से शामिल हुए. जिलाध्यक्ष बिजेंन्द्र यादव ने सभी नेताओं के साथ माला और बुके देकर सभी नये सदस्यों स्वागत किया. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने इस मौके पर सबको साथ लेकर चलने का संकल्प दोहराया. अहम यह रहा कि इस मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अली अहमद खान, युवा जिलाध्यक्ष शेख सद्दाम, ओबीसी जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, एससी अध्यक्ष मनोज राम, महिला जिलाध्यक्ष मुन्नी मरांडी, प्रदेश महासचिव रॉकी अली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नीरज सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता मारुफ जी, लालमोहन चौधरी, चंद्रशेखर मलिक, वीरेंद्र कुमार दास आदि भी मौजूद थे. सभीलोगों ने नये जोश के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version