साइबर अपराध के खिलाफ लगातार लोगों को कर रहे जागरूक

साइबर फ्रॉड से बचने और सतर्क रहने की अपील

By SATYENDRA SINHA | June 27, 2025 5:25 PM
an image

पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एवं पूर्व वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने एक बार फिर आम लोगों को डिजिटल माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड से बचने और सतर्क रहने की अपील की है. आम नागरिकों को समय समय पर डिजिटल सुरक्षा पर जागरुक करते रहने वाले श्री झा ने कहा है कि किसी भी अनजाने मोबाइल से भेजे गए फोटो, वीडियो या लिंक पर क्लिक ना करे और ना ही भूलकर खोले अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है क्योंकि धोखाधड़ी करने बाले वर्तमान समय मे नए नए तरीके अपनाते हैं अतः सभी को सावधान और सतर्क रहने की जरुरत है. साथ ही अपने अन्य दोस्तों मित्रों, परिचितों को भी जागरुक करना है तभी हम सभी वित्तीय सुरक्षित रह सकते है. उन्होंने किसी तरह के लोभ या लालच में नहीं पड़ने को कहा है. श्री झा ने कहा कि तुरंत पैसा निवेश करे और बहुत कम समय मे दोगुनी राशि पाए, तुरंत ऋण पाए जैसे मैसेज धोखाधड़ी का एक तरीका है अतः किसी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें और न ही पूंजी निवेश करें. साथ ही अनजाने मोबाइल से आए वीडियो कॉल कभी ना उठायें. अन्यथा आपकी गाढ़ी कमाई और जमा पूंजी बर्बाद हो सकती है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत तुरंत जरूर दर्ज करे. अपने संबंधित बैंक को भी लिखित रूप मे सूचित करे साथ ही साइबर क्राइम थाने मे भी सूचित करे. सभी साक्ष्य सुरक्षित रखे. खाता धारक कि किसी प्रकार की संलिप्तता नहीं होती है तो जांचोपरांत बाद मे पैसा वापस भी मिल सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के लोकपाल के पास टोल फ्री नंबर 14448 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं अगर निर्धारित समय पर आपके शिकायत का समाधान नहीं किया जाता है तो किसी भी अनजाने कॉल को ना उठाए. किसी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी शेयर ना करे. आपका पैसा अपना है अतः इसे सुरक्षित रखना भी अपनी जिम्मेदारी है. इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि जानकर बने और सतर्क रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version