अपनी मांगों के समर्थन में रसोइया संगठन का प्रदर्शन आज

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जिले के मध्यान भोजन रसोइया कर्मी डीपीओ कार्यालय के समक्ष आज प्रदर्शन करेंगे.

By SATYENDRA SINHA | May 19, 2025 6:56 PM
an image

पूर्णिया. अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जिले के मध्यान भोजन रसोइया कर्मी डीपीओ कार्यालय के समक्ष आज प्रदर्शन करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले जिले की रसोइया रंगभूमि मैदान में इकट्ठा होंगी. इसके बाद सभी एक साथ मिलकर रैली की शक्ल में डीपीओ मध्याह्न भोजन के कार्यालय जायेगी. बताया जाता है कि रसोइया की मुख्य मांग वेतन को लेकर है. उन सभी का कहना है कि वर्तमान में रसोइया को 1650 रुपये मासिक भुगतान किया जाता है वहीं वेतन भी केवल दस माह का ही दिया जाता है. वेतन वृद्धि एवं बारह माह वेतन दिए जाने के अलावा नियोजन पत्र निर्गत करने को लेकर इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. वहीं इस कार्यक्रम में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन (एटक) के राज्य महासचिव कामायनी स्वामी के भी शामिल होने की सूचना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version