वोटर कार्ड के सत्यापन के लिए हर घर दस्तक देंगे निगमकर्मी

गृह सत्यापन के क्रम में प्रत्येक घर पर चिपकाया जायेगा स्टीकर

By ARUN KUMAR | July 10, 2025 6:29 PM
an image

गृह सत्यापन के क्रम में प्रत्येक घर पर चिपकाया जायेगा स्टीकर पूर्णिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है. इसके तहत अब वोटर कार्ड के सत्यापन को लेकर नगर निगम के सभी कर्मी शहरी क्षेत्रों में हर घर दस्तक देगें. डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि हर घर दस्तक के तहत प्रत्येक वार्ड में नगर निगम के कार्यरत कर्मी अपने-अपने वार्ड के सभी घरों में जायेंगे. प्रत्येक वार्ड के निगमकर्मी, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समन्वय स्थापित कर गणना पत्र के साथ प्रत्येक घर में जायेंगे. विशेष परिस्थिति में यदि आवश्यकता हुई तो अलग से सादा गणना प्रपत्र भी साथ में रख सकते हैं. ऐसा संभव है कि गृह सत्यापन के क्रम में संबंधित मतदान केन्द्र क्षेत्र एवं वार्ड से भिन्न क्षेत्र के मतदाता भी उन घरों में मिले. उनसे भी संबंधित गणना पत्र प्राप्त कर लिया जाएगा. डीएम ने कहा कि हर घर दस्तक”” कार्यक्रम के दौरान गृह सत्यापन के क्रम में प्रत्येक घर पर स्टीकर भी चिपकाना है. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी घर छूटने न पाये. यदि निर्वाचक विधान सभा से भिन्न क्षेत्रों के मिलें तो ऐसी स्थिति में उन्हें स्टीकर पर लगे क्यू आर कोड की जानकारी दे दी जाये जिसके माध्यम से वे अपना गणना पत्र भर सकें. प्रत्येक वार्ड के प्रतिनियुक्त नगर निगम के कर्मी एवं वीएलओ द्वारा इस आशय का संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा कि कोई घर छूटा नहीं है. उक्त प्रमाण पत्र को संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया जायेगा एवं इसे अभिलेख के रूप में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में संधारित किया जायेगा. ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम का पर्यवेक्षण किया जायेगा. संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाईजर, संबंधित नगर निगम के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का यह दायित्व होगा कि संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घर छूटे नहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version