– भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18 वां अंचल सम्मेलन – प्रखंड मुख्यालय पर मांगों को लेकर प्रदर्शन – बीडीओ को दिया मांगों का ज्ञापन भवानीपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18 वां अंचल सम्मेलन भवानीपुर में गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन कुमार निराला ने की. सम्मलेन के उपरांत अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया. जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद कहा था बिहार में कानून अपना काम करेगा लेकिन बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है. अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है. हत्याओं का दौर बदस्तूर जारी है. भ्रष्टाचार के मामले चरम सीमा पर हैं .मजन भ्रष्टाचार की मार झेल रहे हैं. सरकार को विधि व्यवस्था ,भ्रष्टाचार, विकास कार्यों का हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि अपनी ही जमीन का दाखिल खारिज कराने में लोगों को मोटी रकम देनी पड़ती है. सीपीआई के जिला सदस्य सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विकास चंद्र मंडल ने कहा कि जिन लोगों को वर्षों पहले लालकार्ड में जमीन सरकार से मिली थी, उन्हें आज तक उस जमीन पर दखल नहीं दिलाया जा सका है . उन्होंने कहा कि अंचल जमीदारों का पक्ष ले रहे हैं और गरीबों को सताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार गरीबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है . जनसभा के उपरांत सीपीआई का एक शिष्ट मंडल भवानीपुर बीडीओ से मिलकर अपना मांगपत्र सौंपा . इन मांगों में बसेरा 3 के तहत सभी भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने , अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, वृद्धा पेंशन की राशि तीन हजार प्रति महीना करने, किसानों के फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, जनवितरण प्रणाली में अनियमितता पर रोक लगाने, 100 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने, स्मार्ट मीटर नहीं लगाने, महंगाई पर रोक लगाने और विधि व्यवस्था को सुधार कर आम आदमी के जानमाल की हिफाजत सुनिश्चित करना शामिल था. जनसभा को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, सीपीआई के कार्यकारिणी सदस्य कामरेड सुभाषचंद्र यादव सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया . मौके पर सीपीआई के सत्यदेव ठाकुर, ब्रह्मदेव राम, कुंदन कुमार, रविंद्र कुमार यादव, रंजीत सहनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे .
संबंधित खबर
और खबरें