पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने नगर निकाय के वार्ड पार्षदों के वेतनमान वृद्धि एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग सरकार से की है और आर्म्स लाइसेंस भी निर्गत किए जाने की जरुरत बतायी है. मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में विधायक श्री खेमका ने जीविका समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से जीविका समूह पर लघु ऋण माफ करने तथा इसके साथ ही सेवानिवृत्त विकास मित्रों को इपीएफ का लाभ देने का आग्रह किया. विधायक श्री खेमका ने मत्स्य विकास पर पूर्णिया में मछुआ समुदाय के उत्थान के लिए भी पूर्णिया में एक आवासीय मत्स्य प्रशिक्षण भवन निर्माण की मांग की और कहा कि इससे मछुआ समाज को आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने सड़क और शिक्षा क्षेत्र के लिए पूर्णिया पूर्व के सिकंदरपुर उत्तर सिकंदरपुर से भाया माफ़ा पेट्रोल पंप तक तथा झठाहा विलेज टोला से कटिहार सीमा तक पक्की सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया. इसके अलावा उन्होंने नगर में उफरेल मध्य विद्यालय को अपग्रेड करने एवं ग्रामीण में दिवानगंज सिंधिया मघ्य एवं माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए नया भवन निर्माण कराने की मांग की. विधायक श्री खेमका ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में एनडीए की सरकार के नेतृत्व में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें