बेटियों के सम्मान, सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए लिये पार्षदों-कर्मियों ने लिया संकल्प

नगर निगम

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 5:35 PM
feature

पूर्णिया. नगर निगम सभाकक्ष में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पखवाडा के समापन के अवसर पर महापौर विभा कुमारी अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें बेटियों की महत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति संवेदीकरण के उद्देश्य को लेकर संकल्प लिया गया. इस मौके पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि निश्चित रूप से हम आज जिस सामाजिक पड़ाव से गुजर रहे हैं तो जरूरत इस बात की है कि हम बेटियों की बात करें.हम भले हीं चांद चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन यह सच है कि आज भी समाज में बेटे और बेटियों के लालन-पालन और शिक्षा में भेदभाव किया जाता है जो काफी दुःखद है.एक महिला होने के नाते मैं मानती हूं कि इसके लिए हमारी विकृत मानसिकता जिम्मेवार है. हम अपने बेटों के स्वभाव और संस्कार में महिलाओं का सम्मान को शामिल करा दें तो बहुत हद तक इस समस्या का समाधान हो सकता है. आज हम संकल्प लें कि बेटियों के प्रति सकारात्मक भाव रखेंगे और उसके सम्मान और सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहेंगे. सबसे मुख्य बात, हम दहेज प्रथा और बाल विवाह का भी विरोध करें ताकि वे भी ऊंची उड़ान भर सकेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र यादव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, प्रधान सहायक उमेश यादव, जन जागरूकता अभियान मैनेजर सुर्विंद कुमार, वार्ड पार्षद अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, राखी कुशवाहा, ममता सिंह, दीपा भारती, नवल जायसवाल, अमित कुमार सोनी, रजी हशमी, प्रदीप जायसवाल, स्वपन घोष, अंजनी साह, मो0 सिताब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, संजू उरांव, बंटी मिश्रा, बहादुर यादव, बौआ पांडे, कुणाल किशोर, वसीम जी, रहीम अंसारी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे और आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका की दीदीयां मौजूद थे.

पार्षदों और कर्मियों ने लिया संकल्प

-हम बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाएंगे

पुरस्कृत किये गये प्रतिभागी

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में राज्य सरकार के निर्देश पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में अमूल्य योगदान देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. अभियान के तहत जिला स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एवं बंगला उच्च माध्यमिक स्कूल भट्ठा में पेटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था. इसके अलावा स्वच्छता को लेकर डोर टू डोर जन जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक आदि का भी आयोजन किया गया था जिसमें जीविका की दीदीयां, आंगनबाड़ी की सेविका-सहायिका, एफएसएमसी एनजीओ के सदस्यगण, स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.महापौर विभा कुमारी ने पुरस्कृत होने वाले तमाम प्रतिभागी को बधाई, जिन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version