रूपौली. भाकपा माले ने रुपौली प्रखंड के डोभा मिलिक नाथपुर पंचायत में एकदिवसीय सम्मेलन किया. सम्मेलन की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य चतुरी पासवान ने की. सम्मेलन का उदघाटन जिला सचिव विजय कुमार ने किया. सम्मेलन के पर्यवेक्षक जिला कमिटी सदस्य अविनाश पासवान ने 7 सदस्य कमेटी का गठन किया कमेटी में अवधेश शर्मा, संगीता देवी, भिखारी शर्मा, निरंजन कुमार मंडल, फुलेन्दर शर्मा, खुबलाल मंडल, विशनदेव दास को शामिल किया . इसमें कमेटी का सचिव अवधेश शर्मा को बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें