पूर्णिया. भाकपा माले 30 जून को आंबेडकर सेवा सदन में अमर शहीद क्रांतिवीर सिद्धू- कान्हू, चांद, भैरव, फूलो ,झानो और हूल में शहीद सभी शहीदों का शहादत दिवस मनायेगा. शनिवार को माले की जिला कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में पार्टी जिला कमेटी सदस्य इस्लाम उद्दीन, यमुना प्रसाद मुर्मू ,अविनाश पासवान, संजय सिंह चौहान, शिवलाल टुडू, राजकुमार टुडू आदि शामिल थे. उन्होने बताया कि महाजन प्रथा और साम्राज्यवाद के खिलाफ अपने जल जंगल-जमीन के लिए 1855 में बिगुल फूंका था. इस हूल (क्रान्ति) में सिद्धू- कान्हू मुर्मू के अलावे 10 हजार आदिवासियों ने अपना शहादत दिया था. आज हम लोग अपने वीर शहीदों के सपनो को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं और मांग करते हैं कि आदिवासी का जल जंगल-जमीन का संवैधानिक अधिकार छीनना बंद करने, ओपरेन माओवाद के नाम पर निर्दोष आदिवासी का हत्या करना बंद करने, संविधान के अनुच्छेद 5,6 में आदिवासी को दिये गये विशेष अधिकार को लागू करने, बिहार मे आदिवासी का आरक्षण 5% करने, निजीकरण के नाम पर मूलवासी को उजाड़ने की साजिश को बंद करने की मांग शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें