बिहार में एक और पति मारा गया, लव अफेयर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर काट डाला

Crime News: हाल के दिनों में देश में अपराध का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इसमें पत्नियां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करबा रही हैं. बिहार में भी पिछले छह माह में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी है. ताजा मामला पूर्णिया का है. यहां प्रेम प्रसंग में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Ashish Jha | July 20, 2025 7:32 AM
an image

Crime News: पूर्णिया. बिहार में पति की हत्या करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के पूर्णिया जिले के मीरगंज में पति की हत्या के आरोप में एक पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. लिबरी नदी के किनारे पिछली रात एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक ईमली टोला गांव निवासी रज्जाक का पैंतीस वर्षीय पुत्र मोजीम था. मोजीम के भाई आशिक ने इसे प्रेम प्रसंग और पैसे के लेन-देन की साजिश का नतीजा बताया. मोजीम दिल्ली में मजदूरी काम करता था. मुहर्रम में घर आया था. पुलिस ने मोजीम की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है.

खेत में मिले खून के धब्बे, पुलिस बुलाई गयी

मोजीम के भाई ने थाने में आवेदन देकर कहा कि शाम करीब 6 बजे मोजीम अपने दोस्त मदरुल की मोटरसाइकिल से आधार कार्ड लेकर घर से निकला था. मदरुल ने फोन कर उसे पैन कार्ड बनवाने के बहाने बुलाया था, लेकिन सुबह तक जब मोजीम घर नहीं लौटा तो परिवार चिंतित हो गया. मोजीम की पत्नी रवीना खातून ने पूछने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया. सुबह लिबरी पुल के पास धान खेत में काम कर रहे मजदूरों ने खून के धब्बे देखकर खेत मालिक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद घटना की सूचना मीरगंज पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी और थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है.

पत्नी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से जांच की और नदी किनारे धान खेत से सटे गड्ढे से मोजीम का शव बरामद किया. मोजीम की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. मोजीम के भाई ने बताया कि मोजीम ने कुछ दिन पहले जमीन खरीदने के लिए मदरुल को एक लाख रुपए दिया था. मदरुल और रवीना खातून के बीच प्रेम संबंध भी थे. इस कारण घर में पहले भी विवाद हुआ था. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version