प्रतिनिधि, अमौर. केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने को लेकर अमौर प्रखंड के सभी पंचायतों में सोमवार से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. शिविरों में पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें निःशुल्क इलाज की सुविधा से जोड़ा जायेगा. अमौर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हालांकि पूर्व से ही कार्ड बनाने का कार्य जारी है, लेकिन अब इसकी रफ्तार तेज करनी है और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को लेकर गांव-गांव में जागरूकता फैलाकर हर व्यक्ति को योजना से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाए जा रहे है. यह शिविर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित हो रहा है. बीडीओ ने कहा कि आयुष्यमान कार्ड की पात्रता रखने वाले लोग आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ निर्धारित तिथि को शिविर में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. बीडीओ ने बताया कि शिविर के पहले दिन कुछ तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा है, वही क्षेत्र में इन दिनों धान व मक्के की फसल की कटाई के कारण लोगो की व्यस्तता को देखते हुए सुविधानुसार कर्मी को महादलित टोलों में भी भेजकर कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है, जिसके अनुरूप कर्मियों ने पहले दिन कार्य किया है.
संबंधित खबर
और खबरें