बीकोठी सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी द्वारा मरीज से फीस लेने का वीडियो वायरल पूर्णिया. जिले के बीकोठी सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉ.अजय कुमार मंडल द्वारा मरीजों से फीस लेने और कुछ समाजसेवी के दखलअंदाजी के बाद फीस लौटाने का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. डॉ. मंडल वरिष्ठ चिकित्सक हैं और वहां पदस्थापित हैं. फिलहाल उनसे शो-कॉज किया गया है और 24 घंटे के अन्दर उनका जवाब मांगा गया है. जवाब आने के बाद इस मामले में जांच कमेटी गठित की जायेगी और कमेटी द्वारा दिए गये निर्णय के बाद विभाग को लिखा जाएगा. गौरतलब है कि चिकित्सा प्रभारी डॉ.अजय कुमार मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अमित कुमार नाम का एक युवक चिकित्सा प्रभारी के चेम्बर में कुछ मरीजों को लाते हैं और डॉ. मंडल से प्रति मरीज 300 रुपये फीस लेने की शिकायत करते हैं. उनके द्वारा चिकित्सक को कहा जा रहा है कि सीएचसी में आप किस प्रकार मरीज से फीस लेकर इलाज कर रहे हैं. बीकोठी प्रखंड के रहनेवाले दयानंद राम, मिथिलेश कुमार, सुनिल कुमार एवं लूसो देवी कुल चार मरीजों को डॉ.अजय कुमार मंडल ने लिया गया फीस लौटाते वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है. जबकि चिकित्सा प्रभारी डॉ.अजय कुमार मंडल ने मीडिया को बताया कि सीएचसी से बाहर मरीज को देख कर अपने कार्यालय में आकर बैठे थे. इसी दौरान अमित कुमार नाम के एक व्यक्ति ने उनसे आकर कहा कि मरीज गरीब है. उनका फीस लौटा दीजिये. इसके बाद उन्होंने सभी के फीस लौटा दिये. वहीं अमित कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से गरीब लोगों से डॉ.अजय कुमार मंडल द्वारा फीस की उगाही नाजायज तरीके से अस्पताल परिसर के अंदर की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव एवं निगरानी विभाग पटना को एक पत्र भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें