इस सवाल को लेकर जीएमसीएच में रहा चर्चा का विषय बत्ती गुल होने से दिनभर ठप रहा कामकाज
सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कनौजिया ने बताया कि पॉवर कट को लेकर उनके द्वारा विद्युत विभाग को सूचना दे दी गयी है. बिजली विभाग के कर्मी आकर इसकी जांच करेंगे. इधर सिविल सर्जन कार्यालय में पॉवर कट को लेकर विद्युत विभाग लाइन बाजार एरिया के जेई ने बताया कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अन्दर बिजली कंपनी की ओर से पावर कट नहीं की गयी है. हो सकता है जीएमसीएच के अन्दर कुछ उनका अपना टेक्निकल इश्यू हो.
बिजली कट के पीछे तरह-तरह की चर्चा
अबतक नहीं की गयी वैकल्पिक व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है