जलालगढ़. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने शुक्रवार को करीब ढ़ाई घंटे तक स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी नैतिकता का पाठ पढ़ाया. इस दौरान पीएचसी जलालगढ़ के दो डॉक्टर के उपस्थित नहीं होने पर सीएस ने नाराजगी व्यक्त की. बताया कि यह बैठक सभी पीएचसी और सीएचसी में होनी है. बैठक की जो रिपोर्ट है उसे जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग पटना को भेजा जाएगा. बताया कि अस्पताल में सभी डॉक्टरों को रोस्टर के अनुसार कार्य करना है. रोस्टर के नियमों का जो अनुपालन नहीं करते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी. वहीं अस्पताल में हमेशा डॉक्टर मौजूद हों इसका रोस्टर से मिलान करते रहना है .किसी आवश्यक कार्य के लिए यदि अस्पताल नहीं आते हैं तो उस जगह पर किसी अन्य डॉक्टर को सेवा में तैनात रखना है. आवश्यक निर्देश के अलावे सीएस ने प्रभारी सहित बीएचएम को अविलंब ओपीडी डॉक्टर कक्ष या डॉक्टर के विश्राम कक्ष में एसी लगाने कहा है. वहीं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े नैतिकता का पाठ को सीएस डॉ कनौजिया ने कई उदाहरण के साथ समझाया. साथ ही अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था के साथ साथ लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, दवा स्टोर रूम, आदि का निरीक्षण भी किया. मौके पर 30 बेड के बनने वाली अस्पताल के कार्यों का जायजा लिया. मौके पर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो तनवीर हैदर, डॉ एसके दास, डॉ राजेश, डॉ शिवेश मिश्रा, बीएचएम उस्मान गणि, प्रधान लिपिक नवीन कुमार, आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें