Cyber Fraud: पूर्णिया में शातिर गिरोह के सदस्य फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों के बायोमेट्रिक डेटा की चोरी करते थे. शातिर अपराधियों ने खाते से अवैध निकासी कर लाखों की संपत्ति बनाई है. पुलिस ने आधार अपडेट कराने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के बदमाश को अरेस्ट किया है. ये लोग आधार अपडेट और मोबाइल नंबर लिंक करने के नाम पर लोगों को गुमराह करते थे और बायोमेट्रिक डेटा की चोरी कर खाते से अवैध निकासी करते थे, इसके साथ ही एक फर्जी वेबसाइट का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड सुरज कुमार उर्फ सुरज राम को धर दबोचा है. गिरोह के मास्टर माइंड सुरज कुमार के एक साथी पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया. वही गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें