पूर्णिया. संस्कार भारती की पूर्णिया जिला इकाई द्वारा उफरैल मध्य विद्यालय उफरैल में 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचीं नृत्य गुरु सुदीपा बोस ने इसका उद्घाटन किया. विद्यालय प्रधान अर्चना,संस्कार भारती की संयोजक चांदनी शुक्ला, श्रुति , चित्रकार सागर दास व नृत्य गुरु सह लोक नर्तक अमित कुंवर भी दीप जलाने में साथ रहे. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा कटनी लोक नृत्य तथा अंकिता सिंह द्वारा झूमर लोक नृत्य की एकल प्रस्तुति दी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि सुदीपा बोस ने संगीत की अहमियत बतायी और इसे सीखने के गुर भी बताए. उन्होंने खासकर आंचलिक भाषाओं की जानकारी रखने पर जोर दिया. आंचलिकता से नई बीढ़ी की बढ़ती दूरी पर उन्होंने चिंता जतायी. इस मौके पर विद्यालय प्रधान ने संस्कार भारती से बच्चों को नृत्य संगीत में पारंगत किए जाने की अपेक्षा जतायी. चित्रकार राजीव राज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ. कार्यक्रम में राज सोनी, मृत्युंजय कुमार, सूरज साहनी,काजल देवनाटन,अभिमन्यु,आशुतोष, किशन कुमार, सागर दास और विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम को सजाने संवारने में विद्यालय के शिक्षक अमित सिंह का अहम योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें