कल से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे डाटा ऑपरेटर

राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच

By AKHILESH CHANDRA | July 15, 2025 5:57 PM
an image

पूर्णिया. राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच के आह्वान पर बेल्ट्रान से जुड़े सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर 11 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. प्रस्तावित हड़ताल को लेकर जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में मंच की बैठक आहूत हुई. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बड़ी संख्या में डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल थे. जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा है कि 11 सूत्री मांगों को लेकर 17 जलाई से जिले में करीब 300 डाटा ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगें. उन्होंने कहा कि बिना शर्त सेवा समायोजन समेत कई मांगें हैं जिनकी अनदेखी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अतिरक्त वेतनमान, सेवानिवृति के बाद एकमुश्त 20 लाख रुपये, अनुकंपा पर आश्रितों को नौकरी आदि उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं. जिलाध्यक्ष ने महंगाई को ध्यान में रखते हुए 01.01.2025 को आधार मान कर वेतन पुनरीक्षण करने की जरुरत बतायी है. डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच के की अन्य मांगों में चिकित्सीय, परिवहन, आवासीय एवं स्थानान्तरण भत्ता, गृह जिला में कर्मियों का पदस्थापन या स्थानान्तरण, बेल्ट्रॉन के पत्रांक 4565/2021 दिनांक 22.09.2021 को लागू करने, कार्यरत कर्मियों की मृत्यु पर आश्रितों को योग्यता के आधार पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांगें शामिल हैं. बैठक में मंच की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रुकैया बेगम, संजीव चौहान, प्रवीण कुमार, बबलू, शंकर कुमार, संतोष कुमार यादव आदि डाटा इंट्री ऑपरेटर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version