पूर्णिया. पूर्णिया विवि में बड़े पैमाने पर डिग्री घोटाला उजागर हुआ है. यूजी, पीजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन, मूल्यांकन, टैबुलेशन और अंकपत्र व प्रोविजनल जारी करने में अनियमितताओं का खुलासा जांच कमेटी ने किया है. इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. अजय कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में उनका मुख्यालय निर्धारित किया गया है. करीब 15 दिन पहले ही उन्हें परीक्षा नियंत्रक के दायित्व से मुक्त किया गया था. वर्तमान में प्रो. पांडेय विवि भौतिकी विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.
संबंधित खबर
और खबरें