पूर्णिया. स्नातक नामांकन के दौरान शुल्क वसूली में मनमानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक शिष्टमंडल अमित कुमार मंडल विभाग संयोजक कटिहार व किशनगंज के नेतृत्व में कुलपति से मिला. शिष्टमंडल ने मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में नामांकन शुल्क वसूली की जांच की मांग की. आरोप है कि कॉलेज में छात्राओं और एससीएसटी कोटि से नामांकन के दौरान अतिरिक्त शुल्क वसूला गया जबकि विवि का स्पष्ट निर्देश है कि इन दोनों कोटि का फ्री नामांकन लिया जाये. बाद में शिष्टमंडल ने भरोसा जताया कि विवि प्रशासन की ओर से इस मसले पर अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें