अंडरग्राउंड हाई टेंशन केबल लाइन बिछाने की मांग

बिहार विधानसभा

By SATYENDRA SINHA | July 23, 2025 5:56 PM
an image

पूर्णिया. बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन विधायक विजय खेमका ने अंडरग्राउंड हाई टेंशन केबल लाइन बिछाने सहित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में रखा. उन्होंने पूर्णिया शहर और ग्रामीण इलाकों में हाई टेंशन तारों के कारण हो रही दुर्घटनाओं जैसी गंभीर समस्या के समाधान के लिए अंडरग्राउंड केबल लाइन बिछाने के साथ साथ शहर में खासमहल की जमीन पर वर्षों से बसे लीजधारियों के लीज नवीनीकरण की मांग भी की. उन्होंने नगर निगम वार्ड संख्या 30 के रामबाग सुरेश यादव के घर से भाया डिग्री कालेज ब्रह्मस्थान तक तथा ईस्ट ब्लॉक के भोगा मोड़ जमुनगाछी से लेकर गोवर्धन पोद्दार, आंगनवाड़ी केंद्र भोगा देहात से गोवर्धन पोद्दार और फरयानी चौक ठाढ़ा होते हुए मुसहरी मंझो सोतारी आदिवासी टोला तक पक्की सड़क निर्माण कराने पर भी जोर दिया. विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में पूर्णिया का चौमुखी विकास हो रहा है और पूर्णिया से जुड़े जनहित के मुद्दों को लगातार विधानसभा में उठाकर समाधान का भरसक प्रयास किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version