पूर्णिया. छात्र राजद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक मांगपत्र सौंपा है. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी सात अहम मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है. नेता प्रतिपक्ष से आग्रह किया कि इन जनसमस्याओं को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाएं. इन मांगों में अल्पसंख्यक छात्रावास की स्थापना, एम्स , . सीमांचल डेवलपमेंट बोर्ड का गठन , पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराने, पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू कराने, कसबा, बायसी, बनमनखी और धमदाहा के अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने, किशनगंज में स्थापित एएमयू की शाखा का शीघ्र विस्तार करने आदि की मांगें शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें