बायसी डिग्री कॉलेज के छात्रावास को चालू करने की मांग

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | May 20, 2025 7:09 PM
feature

पूर्णिया. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने विवि प्रशासन से मुलाकात कर सरकारी डिग्री महाविद्यालय, बायसी के छात्रावास को अविलंब छात्र-छात्राओं के लिए चालू करने की मांग की. बिस्मिल ने बताया कि बायसी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रायः सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. कॉलेज में नामांकन के बावजूद उन्हें आवासन की सुविधा नहीं मिलने के कारण कठिनाइ का सामना करना पड़ रहा है. खासकर छात्राओं को सुरक्षित और सुलभ आवास न होने की वजह से पढ़ाई छोड़ने तक की नौबत आ रही है. कुछ छात्र निजी कमरों में अत्यधिक किराया देकर रह रहे हैं, जबकि कई ऐसे भी हैं जो लंबी दूरी तय कर रोजाना कॉलेज आने को मजबूर हैं. बिस्मिल ने बताया कि कॉलेज परिसर में छात्रावास भवन पहले से मौजूद है, जिसमें आवश्यक आधारभूत सुविधाएं भी हैं. प्रशासनिक अनुमति होने पर छात्रावास चालू हो जायेगा. इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा विवि प्रशासन ने दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version