छह दिन से बिजली गुल रहने पर चम्पानगर पावर सबस्टेशन पर किया प्रदर्शन

केनगर

By Abhishek Bhaskar | May 21, 2025 5:43 PM
feature

केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या 13 स्थित चरैया रहिका गांव में बीते 6 दिनों से बिजली गायब रहने पर आक्रोशित दर्जनों लोगों ने चम्पानगर विद्युत पावर सब स्टेशन के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अशोक परिहार, निर्मल सहनी, कुशेश्वर टुडू, रामचंद्र मेहता, संजय सिंह, सुगदेव मरांडी, अकाली सहनी, सुगदेव किस्कू, संजय मूर्मू, मनोज मरांडी, रंजन किस्कू आदि ने बताया कि बीते 16 मई की शाम से 3 हजार आबादी वाले करीब 500 बिजली कंज्यूमर के घरों से बिजली गायब है. बार-बार श्रीनगर एवं केनगर विद्युत अवर प्रमंडल को बिजली गायब होने की सूचना दी गई परंतु कोई सुधि लेने या बिजली सुधार करने नहीं पहुंचा है. आक्रोशित लोगों ने बताया कि बिजली गायब होने के कारण तीन हजार आबादी वाले चरैया रहिका गांव में कुशवाहा टोल, अयोध्या नगर आदिवासी टोल, सहनी टोल, मलिनियां रहिका महादलित सहित बस्तीवालों को अंधेरे में चोरी होने की चिंता सता रही है. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया हमारे गांव को बिजली श्रीनगर प्रखंड के जगेली विद्युत पावर सब स्टेशन से दिया जा रहा है जबकि चरैया रहिका गांव से जगेली की दूरी तकरीबन 8 किमी है. वही चरैया रहिका गांव से चम्पानगर विद्युत पावर सब स्टेशन की दूरी महज एक किमी है. लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की कि जगेली विद्युत पावर सब स्टेशन के बदले चम्पानगर विद्युत पावर सब स्टेशन से जोड़ दिया जाये. केनगर एवं श्रीनगर के विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही बिजली गड़बड़ी को सुधार कर नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version