उफरैल मध्य विद्यालय का डीइओ ने किया निरीक्षण

उफरेल मध्य विद्यालय

By ARUN KUMAR | July 26, 2025 7:05 PM
an image

पूर्णिया. उफरेल मध्य विद्यालय में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं संगोष्ठी में अभिभावकगण से बच्चों के विकास पर चर्चा की. संगोष्ठी में बच्चों द्वारा हाथों से बनाई गयी राखी का प्रदर्शन भी किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि स्वयं भी अपने बच्चों का समय-समय पर मूल्यांकन करते रहें, जिससे बच्चों की प्रगति का उन्हें भी एहसास हो सके. इसके बाद डीइओ ने विद्यालय भ्रमण किया तथा विद्यालय की साफ सफाई एवं व्यवस्था की काफी सराहना की. उन्होंने बाल संसद व मीणा मंच के बच्चों से मिले और उनका भी हौसला भी बढ़ाया. इस मौके शिक्षा विभाग के रविंद्र कुमार, नौशाद आलम सहित विद्यालय की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका अर्चना, शिक्षक अभिषेक पंकज, चंदा कुमारी, पूजा कुमारी, पायल कुमारी, निशा गुप्ता, शबाना अंजुम, अकरम रईस, अमन कुमार, कमल प्रसाद, चंदन कुमार, अमित आनंद आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version