पूर्णिया. बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज सिंह बबलू के पूर्णिया प्रवास के दौरान नगर निगम उप महापौर सह प्रदेश भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता एवं भाजपा किसान मोर्चा बागवानी के प्रदेश संयोजक अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने मुलाकात कर उन्हें हरा पौधा एवं शॉल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा बिहार भाजपा के सभी मंत्री एवं पदाधिकारी पूरे बिहार में सक्रियता पूर्वक कम कर रहे हैं, तथा एक-एक कार्यकर्ताओं से मिलते रहते हैं, जिससे भाजपा परिवार का हर कार्यकर्ता ऊर्जावान रहता है. इसके अलावा बिहार में विकास की गाड़ी भी तेजी से आगे बढ़ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें