सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़, रुद्र और जलाभिषेक हुए
अहले सुबह से ही मंदिर और शिवालयों में जुटने लगी थी शिव भक्तों की भीड़
पूर्णिया. शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने भांग-धतुरा के संग जल अर्पित कर अपनी मुरादों की अर्जी लगायी. भगवान भोलेनाथ को रिझाने के लिए भक्त अहले सुबह से ही मंदिर और शिवालय पहुंचने लगे. सुबह सात बजते-बजते शिवालयों में भक्तों का तांता लग गया. क्रमवार रूप से भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया. भगवान भोलेनाथ की भक्ति का यह नजारा अमूमन शहर के सभी शिवालयों में दिखा.
सुरक्षा के मद्देनजर सौरा नदी में लाइफ बोर्ड पर दिखे गोताखोर
भगवान भोले के लगे जयकारे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है