जलालगढ़. क्षेत्र के दर्जियावाड़ी वार्ड संख्या 9 स्थित सार्वजनिक काली मंदिर के प्रांगण में 48 घंटे का भव्य अष्टयाम हरे राम, हरे कृष्ण संकीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में विभिन्न कीर्तन मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन और भव्य झांकियों की प्रस्तुति दी गयी. 48 घंटे तक चले अखंड संकीर्तन का समापन सोमवार शाम को किया गया. मौके पर महाप्रसाद के रूप में भंडारा का भी आयोजन किया गया. अखंड संकीर्तन में राम प्रसाद सिंह, देव कुमार सिंह, राम दयाल सिंह, राम कुमार सिंह, श्रवण कुमार, कुणाल, प्रभु पासवान, अशोक सिंह, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पवन कुमार सिंह, कारे लाल महालदार, डोमन पासवान, प्रिंस कुमार सिंह आदि सफल बनाने में जुटे हुए थे. समापन के बाद बाद राधाकृष्ण सहित सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें