पूर्णिया. मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों की सुविधा के लिए जीएमसीएच कैंपस में धर्मशाला बनेगा. इसके लिए डीएम ने कैम्पस के अंदर जगह की पहचान कर शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने क्रियाशील धर्मशाला ब्लॉक में पेयजल, शौचालय एवं लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. डीएम कुन्दन कुमार गुरुवार को जीएमसीएच के अधीक्षक एवं चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अस्पताल की सुविधाओं की समीक्षा की. डीएम ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था को और दुरुस्त करने तथा मरीजों को बेहतर सेवा समय पर उपलब्ध करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जीएमसीएच के अधीक्षक को निर्देशित किया कि मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वहां रोस्टर प्रणाली के तहत चिकित्सकों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें ताकि मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न नहीं हो. प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं कर्मियों कि रोस्टर प्रणाली के तहत प्रतिदिन उनकी उपस्थिति कि जांच करें और अनुपस्थित चिकित्सक एवं कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही मरीजों को मिलने वाले लाभ की जानकारी अपडेट रखा जाये. समीक्षा के क्रम में अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित तथा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें