प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महेन्द्रपुर के सफाईकर्मी के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति चरमरा गयी है. सफाई कर्मचारियों एवं रसोईया ने गुरुवार को बकाया वेतन भुगतान को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर धरना दिया. सफाई कर्मी रंजन मल्लिक ने बताया कि पिछले आठ माह से हमलोगो का मानदेय नही दिया जा रहा है. सफाई कर्मी आशा देवी, रूकसाना खातून ने भी अपनी समस्या बतायी. मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर लिखित जानकारी मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी. एजेंसी ने यदि मानदेय नहीं दिया है तो उसे तुरंत भुगतान कर देना चाहिए. मौके पर सांसद अनुश्रवण समिति के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सफाईकर्मी के मुद्दे को उच्च स्तर तक ले जाने का भरोसा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें