पूर्णिया. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित प्रसिद्ध आर्ट गैलरी कुराडो आर्ट स्पेस में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में स्थानीय मिल्लिया फखरुद्दीन अली अहमद बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक और चित्रकार ध्रुव कुमार की कलाकृति को भी शामिल किया गया है. इसे लेकर महाविद्यालय सहित सभी कलाप्रेमियों में ख़ुशी की लहर है. रेंबो आर्ट वर्ल्ड द्वारा आयोजित यह अन्तरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 04 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक निर्धारित है. मिली जानकारी के अनुसार इस अन्तरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में देश-विदेश के कई सुप्रसिद्ध कलाकार भी भाग ले रहे हैं. जिसमें चित्रकार ध्रुव कुमार को भी इस अन्तरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिला है. बताते चलें कि जिले के मिल्लिया फखरुद्दीन अली अहमद बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक व चित्रकार ध्रुव कुमार खगडि़या जिले के महदा बन्नी गांव के निवासी हैं. इससे पूर्व चित्रकार ध्रुव कुमार द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, देश के चर्चित आर्ट गैलरी बिड़ला अकादमी ऑफ़ आर्ट एण्ड कल्चर, कोलकाता, संस्कार भारती कला संकुल आर्ट गैलरी, नई दिल्ली, सिमरोजा आर्ट गैलरी, मुंबई ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चित आर्ट गैलरी नेपाल कला परिषद, काठमांडू नेपाल, केन्द्र आर्ट स्पेश, बाली, इंडोनेशिया और दुबई के सुप्रसिद्ध 76 आर्ट गैलरी में आयोजित चित्र प्रदर्शनियों में लगाई जा चुकी हैं. जिसमें इन्हें क्ई बार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी/कार्यशाला में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित भी किया जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें