पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की पहल शुरू कर दी गयी है. इसी के तहत मंगलवार को पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा के. नगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बिठनोली पूर्व के पासवान टोला से ‘दस्त की रोकथाम’ अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान 15 जुलाई से 14 सितंबर तक लगातार जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में ओआरएस तथा जिंक टैबलेट वैसे घरों में दिया जाएगा जहां 0 से पांच वर्ष के बच्चे रहेंगे. गौरतलब है कि जिलाधिकारी श्री कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को सहजता से ससमय स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने के लिए दिशा निर्देश जारीकिया था.
संबंधित खबर
और खबरें