बीकोठी ससुराल से घर अररिया लौटने के दौरान सड़क हादसे में युवक की मौत, दोस्त गंभीर प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी थानांतर्गत सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान अररिया जिले के शेखपुरा वार्ड नंबर तीन निवासी 22 वर्षीय अमर कुमार पिता दयानंद माल्लाह के रूप में की गई है. घायल बालकृष्ण कुमार पिता दिनेश मल्लाह रजगावा जदिया कुमारखंड मधेपुरा जिला निवासी बताया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना कर ट्रैक्टर लेकर भागे चालक एवं ट्रैक्टर के बारे में पता किया जा रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, बीते 17 जून को अमर कुमार की शादी हुई थी. मृतक कुछ दिन पूर्व ही पूर्णिया जिला अंतर्गत बीकोठी प्रखंड के सुखासन कोठी गांव स्थित ससुर भूपेंद्र मंडल के यहां अपनी पत्नी से मिलने आया था. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. बुधवार की सुबह अमर कुमार अपने दोस्त बालकृष्ण कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर अररिया जिला के शेखपुरा जा रहा था. बुधवार दिन की तकरीबन 10:45 बजे हृदय नगर रसाढ रोड में रसाढ गांव के समीप खेत जोतने के बाद खेत से ट्रैक्टर तेजी से सड़क पर चढ रहा था. इस दौरान मोड़ पर ही बाइक एवं ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में बाइक चालक अमर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को बनमनखी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. रोगी कल्याण समिति सदस्य रंजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बनमनखी थाना के अवर निरीक्षक संतोष कुमार की मौजूदगी में जांच के बाद अमर कुमार को मृत घोषित कर दिया. उसके दोस्त बालकृष्ण कुमार का अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें