पूर्णिया. मौसम ने अब करवट बदल लिया और भीषण गर्मी का दौर भी शुरू कर दिया गया है. इस महीने ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि धरती पर धूप का सीधा अटैक होने लगा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आसमान में फिलहाल बादल नजर नहीं आएंगे जबकि तेज धूप सीधा धरती पर पड़ेगी. इससे गर्मी की तीव्रता और बढ़ सकती है. पछुआ हवाओं के कारण लोगों को हीट वेव जैसा अहसास होगा. मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि रविवार यानी 11 मई को गर्मी का प्रचंड रुप भी सामने आ सकता है. इस परिस्थिति में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 39.8 एवं न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें