सावधान, धरती पर धूप का सीधा अटैक, झेलनी होगी भीषण गर्मी

झेलनी होगी भीषण गर्मी

By AKHILESH CHANDRA | May 10, 2025 6:39 PM
feature

पूर्णिया. मौसम ने अब करवट बदल लिया और भीषण गर्मी का दौर भी शुरू कर दिया गया है. इस महीने ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि धरती पर धूप का सीधा अटैक होने लगा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आसमान में फिलहाल बादल नजर नहीं आएंगे जबकि तेज धूप सीधा धरती पर पड़ेगी. इससे गर्मी की तीव्रता और बढ़ सकती है. पछुआ हवाओं के कारण लोगों को हीट वेव जैसा अहसास होगा. मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि रविवार यानी 11 मई को गर्मी का प्रचंड रुप भी सामने आ सकता है. इस परिस्थिति में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 39.8 एवं न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

——————————

गर्मी और लू को ले डाक्टरों की सलाह

लोगों को धूप में जाने से बचना चाहिए, अधिक पानी का करना चाहिए सेवन

ओआरएस/नींबू-पानी/नमक-चीनी का घोल का सेवन करना चाहिए

गर्दन, पेट एवं सिर पर गीला तथा ठंडा कपड़ा रखना चाहिए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version