प्रतिनिधि, भवानीपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के तत्वावधान में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 मई को भवानीपुर एवं रूपौली प्रखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक तथा रेफरल अस्पताल रूपौली में अपराह्न 2 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जाएगी. इसके उपरांत आवश्यक सरकारी सहयोग सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा. शिविर में पारा विधिक स्वयंसेवकों की भी नियुक्ति की गई है जिन्हें शिविर में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों, चिकित्सकों एवं अन्य पदाधिकारियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.यह शिविर दिव्यांग बच्चों के अधिकारों की रक्षा तथा उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें