सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं कटाव के विस्थापित परिवार

बैसा

By Abhishek Bhaskar | July 27, 2025 6:20 PM
an image

बैसा. प्रखंड के सिरसी पंचायत के दर्जनों नदी कटाव पीड़ित व विस्थापित परिवार सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं. पिछले वर्ष आयी भीषण बाढ़ एवं नदी कटाव के चलते सिरसी पंचायत के मलहाना, मठुआ टोली, हिजली, काशी बाड़ी आदि गांवों के दर्जनों परिवार नदी कटाव की चपेट में आ गये थे. वे अब सिरसी हाट से दुलागंज जाने वाली मुख्य पक्की सड़क के किनारे झुग्गी – झोपड़ी बनाकर शरण लिए हुए हैं. नदी कटाव के चलते सभी परिवार भूमिहीन हो गये हैं. बारिश का मौसम होने से इन परिवारों की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. सिरसी पंचायत के मुखिया हसनैन आलम, पैक्स अध्यक्ष मो इबादुर्रहमान ने बताया कि प्रशासन को पीड़ित परिवारों की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है. पीड़ित परिवारों ने फिर से एक बार जिला पदाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version