मुहर्रम जुलूस में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

By ARUN KUMAR | July 2, 2025 6:50 PM
an image

पूर्णिया. जिले में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूर्णिया पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए डीजे संचालकों को थानावार नोटिस रिसिव कराया गया है. जुलूस के दौरान संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. प्रत्येक जुलूस के साथ थाना से अटैच एक लायजनिंग ऑफिसर रहेंगे. उन्होंने बताया कि मुहर्रम जुलूस के आयोजन से पूर्व 5 जुलाई से ही जिले में फ्लैग मार्च निकाला जायेगा, जिसमें सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी और बल शामिल होंगे. जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की जायेगी. साथ ही ड्रोन कैमरे से मोहर्रम के जुलूस पर नजर रखी जायेगी. एसपी ने बताया कि कई बार देखा गया है कि असमाजिक तत्वों द्वारा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जाती है. ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है और उनके विरुद्ध 126 बीएनएस के के तहत एक लाख का बांड भरवाया गया है. इसमें 1200 व्यक्तियों के खिलाफ बाउन डाउन की व्यवस्था की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version