टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश
शिथिलता पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की हिदायत
दरअसल, सोमवार को जिलाधिकारी श्री कुमार संबंधित अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार में आहूत धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. जिलाधिकारी ने मिलरों, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अचूक रूप से शत प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पूर्णिया को निदेश दिया गया कि हर हाल में शत प्रतिशत सीएमआर का उठाव सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत भी दी गयी.
आरटीपीएस के तहत समय पर सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश
स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो
प्राथमिकता के आधार पर करें न्यायालय के मामलों का निष्पादन
पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आहुत समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक समय पर सुलभ कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में उन्होंने न्यायालय के मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों को सरकार की सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक ससमय उपलब्ध कराएं और अपने कार्यसंस्कृति को और बेहतर बनायें ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को सेवाएं और योजनाओं का लाभ समय पर सुलभ हो तथा जिला के विकास में और गति आए. डीएम श्री कुमार ने बैठक में अधिकारियों को उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों में शपथ पत्र ससमय दायर करने और सीडबल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए एवं मानवाधिकार से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है