समय सीमा के अंदर पूरा करें धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य : डीएम

जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अधिप्राप्ति किए गए धान के विरुद्ध लंबित 196 लॉट सीएमआर पर असंतोष व्यक्त किया है.

By AKHILESH CHANDRA | July 14, 2025 6:19 PM
an image

टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश

शिथिलता पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की हिदायत

दरअसल, सोमवार को जिलाधिकारी श्री कुमार संबंधित अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार में आहूत धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. जिलाधिकारी ने मिलरों, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अचूक रूप से शत प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पूर्णिया को निदेश दिया गया कि हर हाल में शत प्रतिशत सीएमआर का उठाव सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत भी दी गयी.

आरटीपीएस के तहत समय पर सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश

स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो

प्राथमिकता के आधार पर करें न्यायालय के मामलों का निष्पादन

पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आहुत समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक समय पर सुलभ कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में उन्होंने न्यायालय के मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों को सरकार की सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक ससमय उपलब्ध कराएं और अपने कार्यसंस्कृति को और बेहतर बनायें ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को सेवाएं और योजनाओं का लाभ समय पर सुलभ हो तथा जिला के विकास में और गति आए. डीएम श्री कुमार ने बैठक में अधिकारियों को उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों में शपथ पत्र ससमय दायर करने और सीडबल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए एवं मानवाधिकार से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version