बैसा (पूर्णिया). मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को गति देने और इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार ने बैसा प्रखंड का दौरा किया. यह दौरा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत किया गया, जो निर्वाचन आयोग के “कोई योग्य मतदाता छूटे न” अभियान का अहम हिस्सा है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बैसा प्रखंड अंतर्गत गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और डिजिटल अपलोडिंग कार्य की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने मौके पर उपस्थित ईआरओ, एईआरओ, बीडीओ और बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि वे फील्ड विजिट को नियमित रूप से जारी रखें और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित करें. उन्होंने कहा कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए और जो नाम हटाने या संशोधन योग्य हैं, उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जाए. डीएम ने स्पष्ट किया कि इस अभियान की सफलता तभी मानी जाएगी जब जिले का हर पात्र नागरिक मतदाता सूची में दर्ज हो और मतदान का अधिकार प्राप्त कर सके. उन्होंने बीएलओ को प्रपत्र भरने से लेकर उसे निर्धारित पोर्टल पर समय पर अपलोड करने तक की पूरी प्रक्रिया को गंभीरता से लेने की बात कही. निरीक्षण के दौरान बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार, बीईओ संगीता कुमारी, बीएलओ व अन्य निर्वाचन कर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें