पूर्णिया. सेंट्रल जेल में शनिवार की सुबह हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया.डीएम-एसपी के अगुवाई में की गयी छापेमारी सुबह 7 बजे से शुरू होकर करीब 4 घंटे तक चली.छापेमारी के दौरान सभी वार्ड को खंगाला गया. छापे के दौरान किसी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.छापेमारी के बाद डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि जेल के सभी वार्डो का मुआयना किया गया. जांच में कोई भी संदिग्ध सामान जैसे मोबाइल, तंबाकू या दूसरी चीज नहीं मिली है.उन्होंने बताया कि महिला और पुरुष बंदियों से भी बातचीत की गई. बंदियों ने जेल की व्यवस्था से अवगत कराया.उन्होंने बताया कि केंद्रीय कारा में इस समय कई तरह की नई चीज चल रही है. इसमें 300 क्षमता का नया वार्ड बनकर तैयार है, जल्द ही इस जगह पर बंदियों को शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कारा में कैदियों को मिलने वाली सहूलियत के हिसाब से व्यवस्था काफी अच्छी है. पीने के लिए 6 से 8 वाटर कूलर की व्यवस्था है. वार्ड में साफ सफाई की स्थिति भी काफी अच्छी पाई गई है.शौचालय भी साफ सुथरे मिले और नये शौचालय का भी निर्माण कराया गया है, जो इस्तेमाल में है.कैदियों के लिए अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. मशरूम उत्पादन, बकरी पालन और मत्स्य पालन के प्रशिक्षण से बंदियों को जोड़ा जा रहा है. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बंदियों पर नजर बनाए रखने के लिए रूटीन छापेमारी की गई है इसमें जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा छापेमारी चल रही थी.जांच में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री बरामद नहीं हुई है.इस समय जेल में 1900 के आसपास बंदी हैं.अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से नजर बनाकर रखा गया है.छापेमारी आपराधिक घटनाओं के दृष्टिकोण से की गई है.बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ वार्ड को सर्च किया गया है.जेल के सभी वार्ड की जांच पड़ताल की गई है.छापेमारी के दौरान जेल अधीक्षक मनोज कुमार अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और कर्मियों के साथ उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें