पूर्णिया विवि में डॉ प्रणय होंगे नये कुलसचिव, प्रो अनंत बनेंगे कमीशंड प्रिंसिपल

प्रो अनंत बनेंगे कमीशंड प्रिंसिपल

By Abhishek Bhaskar | July 11, 2025 6:06 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया विवि के अब नये कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता होंगे. वे पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी अंतर्गत कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्टस एंड साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उन्हें राजभवन ने तीन साल के लिए नियुक्त किया है. दरअसल, निवर्तमान कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता का चयन हाल में ही विवि कॉलेज सेवा आयोग ने स्थायी प्रधानाचार्य के रूप में किया है. इसलिए एक पदाधिकारी एक पद के नियम के अनुसार, पूर्णिया विवि में यह बदलाव किया गया है. अब प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता जल्द ही स्थायी प्रधानाचार्य के रूप में पूर्णिया विवि अंतर्गत किसी अंगीभूत कॉलेज में योगदान देंगे. इस दौरान वे डीन सोशल साइंस के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. निवर्तमान कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने 22 मार्च 2024 को पूर्णिया विवि में अपना योगदान दिया था. सवा साल से अधिक के अपने कार्यकाल में प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने पूर्णिया विवि को अपने अनुभव से काफी लाभान्वित किया. इतने कम समय में ही उन्होंने दो कुलपति को विवि संचालन में सहयोग किया. पूर्व कुलपति प्रो. राजनाथ यादव और वर्तमान कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह दोनों ही प्रो. गुप्ता के अनुभव के कायल रहे. नये कॉलेजों को संबद्धता, बीएड मामले में एनसीटीइ पोर्टल पर पूर्णिया विवि का नाम अपटूडेट कराने की दिशा में कार्यवाही, समर्थ पोर्टल पर नामांकन, कुछ संबद्ध कॉलेजों में एडहॉक कमेटी का गठन, लंबित हजारों प्रमाण पत्रों को जारी करना , कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि, पेंशन समेत कई उल्लेखनीय कार्यों में निवर्तमान कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता की अहम भूमिका रही. वर्ष 1996 से अबतक प्रधानाचार्य, डीन जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करने के बाद स्थायी प्रधानाचार्य में उनकी उपलब्धियों पर सबकी निगाह रहेगी. इधर, निवर्तमान कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एक पदाधिकारी एक पद का नियम है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन से नये कुलसचिव से अधिसूचना जारी हो गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version