सपने बड़े देखो, साकार करने के लिए मेहनत करो : महापौर

महापौर बोलीं

By ARUN KUMAR | July 26, 2025 7:01 PM
an image

पूर्णिया. पीएमश्री मध्य विद्यालय, उत्थरी पोखरिया में शनिवार को हर मास, मेहमान खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. महापौर ने स्कूली बच्चों द्वारा लगाए गये विज्ञान प्रदर्शनी को भी देखा एवं बच्चों से जानकारी लेते हुए उसकी सराहना की. इस मौके पर महापौर विभा कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सपने बड़े देखो और उन्हें साकार करने के लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत करो. कठिनाइयां आएंगी लेकिन अगर नीयत साफ है और हौसले बुलंद हैं तो सफलता निश्चित है. साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों की शिक्षा में कभी समझौता न करें क्योंकि शिक्षा ही वह पूंजी है जो जीवन भर साथ देती है. यहां अभिभावक भी मौजूद हैं, उनसे कहूंगी कि बच्चों को जरूर पढ़ाएं, नियमित रूप से स्कूल भेजें क्योंकि शिक्षा वह धन है जिसकी चोरी नहीं हो सकती है. शिक्षा से संस्कार मिलता है और सभ्य समाज का निर्माण होता है. मौके पर प्रधानाध्यापक अजय कुमार पंडित, पूनम कुमारी, पंकज कुमार जायसवाल समेत स्कूल प्रबंधन से जुड़े सभी कर्मीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों की संख्या में बच्चे मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version