श्रीनगर. पूर्णिया -श्रीनगर मार्ग के बथनाहा चौक से आगे बथनाहा मुसहरी पुलिया के निकट एक चार चक्का वाहन अनियंत्रित होकर एक वृक्ष से टकराते हुए गड्ढे में पलट गया. इस हादसे मेंवाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार को दिन11 बजे की बतायी गयी. जानकारी के अनुसार, सधुवेली पंचायत के बथनाहा गांव के वार्ड संख्या एक निवासी अब्दुल सत्तार खान अपने चार चक्का वाहन से पूर्णिया श्रीनगर मार्ग सड़क होकर गढ़िया बलुवा की ओर जा रहे थे. इसी बीच बथनाहा चौक से आगे मुसहरी के निकट चालक अपना नियंत्रण खो दिया. चार चक्का वाहन एक पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में पलट गया. इस घटना में वाहन चला रहे अब्दुल सत्तार गंभीर रूप से घायल हो गये ओर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया . स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को गड्ढे से बाहर निकाल कर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया .
संबंधित खबर
और खबरें