पूर्णिया. तीन दिनों से झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है पर रात में हल्की बूंदाबांदी हुई. लोगों को लगा कि राहत मिलेगी पर सुबह से दिन भर सूरज के तेवर तल्ख बने रहे. तल्खी इस कदर कि दोपहर होते-होते लोगों पसीने छूटने लगे. दरअसल, अभी प्री मानसून का दौर चल रहा है और मौसम विभाग की ओर से बारिश के लिए पूर्वानुमान भी बताए जा रहे हैं पर मौसम की अठखेली सबको फेल कर रही है. रविवार का पूरा दिन गर्म रहा और लोग उमस से काफी परेशान रहे. इस बीच रविवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 36.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में आगामी 3 जीन तक लगातार झमाझम बारिश के संकेत दिए गये हैं जबकि बारिश और धूल भरी आंधी की चेतावनी भी दी गई है. मौसम इंडेक्स के अनुसार सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35 एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम 36 एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, बुधवार को अधिकतम 38 एवं न्यूनतम 26 डिग्री, गुरुवार को अधिकतम 36 एवं न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है. पूर्णिया में लोग एक तरफ तो उमस भरी गर्मी से परेशान हैं और दूसरी तरफ बिजली का सप्लाई सिस्टम भी नखड़ा दिखा रहा है. शहर के हर मुहल्ले के लोग परेशान हैं क्योंकि बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की कटौती और ट्रिपिंग भी बढ़ गई है.
संबंधित खबर
और खबरें